#Parali #Electricity #Haryana<br />हर साल धान की कटाई के बाद बढ़ते प्रदूषण का कारण बने फसली अवशेषों के धुएं को उपयोगी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब इस जहरीले धुएं को ही उपयोगी बनाकर इसका फायदा उठाया जा सकेगा। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक शिक्षक ने इस धुएं से ही बिजली बनाने के साथ-साथ इससे वाहनों के इंजन को चलाने के लिए उपयोगी बनाने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है।